Sadhguru Jaggi Vasudev Quotes On Life, Love & Happiness
“Whatever is most needed right now, that’s what we should do in the world” — Sadhguru
Sadhguru Jaggi Vasudev Quotes
“मैं तुम्हे बदलना चाहता हूँ” – ये क्रांति नहीं है। “मैं बदलना चाहता हूँ” – अब ये एक क्रांति है।
“Awareness is life. Life is awareness. There is no other way to be.”
बहुत अधिक प्राप्त कर लेने जैसी कोई चीज नहीं है। जीवन कभी न ख़त्म होने वाली सम्भावना है।
Love is a quality. Love is not what you do. Love is what you Become. — Sadhguru
ख़ुशी बस आनंद की छाया है। जब आपके अन्दर कोई आनंद नही होता, तो आप ख़ुशी खोजने लगते हैं।
मुझे समझ नहीं आता कि लोग अपने दिमाग को नियंत्रित क्यों करना चाहते हैं। मैं चाहता हूँ कि वे अपने दिमाग को आज़ाद कर दें।
“Only when you are absolutely devoted to what you do, you can produce something significant in the world.”
कितना अच्छा होता अगर ये दुनिया छोटे बच्चों द्वारा चलायी जाती, क्योंकि वे किसी और की तुलना में जीवन के ज्यादा करीब होते हैं।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
“Nothing in life is a problem – everything is a possibility.”
“Spiritual process is not for the dead or the dying. It is for the living who want to become fully alive in all dimensions of life.” — Sadhguru
जीवन का अर्थ क्या है? यह इतनी महान घटना है कि इसे किसी अर्थ में नहीं बाँधा जा सकता।