राम ने बहुत संघर्ष किया,
तो उन्हें सीता मिली …
अर्जुन ने की अनंत साधना,
तो उन्हें गीता मिली …
बहुत कठोर तप किया,
तो ध्रुव को आकाश मिला …
वैभव को त्याग सिद्धार्थ बुद्ध बने,
तो उन्हें ज्ञान का प्रकाश मिला …
हनुमान ने प्रतिबद्ध सेवा की,
तो उन्हें परम सम्मान मिला …
कबीरदास ने निष्ठा रखी,
तो उन्हें रामायण रचने का ज्ञान मिला …
वीर शिवाजी जान पर खेले,
तो उन्हें सिंहासन मिला …
दिन भर पसीना बहाकर,
एक मजदूर को राशन मिला …
अगर तू भी कुछ चाहता है,
तो जमकर प्रयास कर मेरे मन…
किसी और से पहले अपने आप पर,
तू सबसे ज्यादा विश्वास कर मेरे मन॥