राधे-राधे सुप्रभात स्टेटस, Krishna ji Morning Status Images

- अपने रास्ते खुद बनाएं। भीड़ के पीछे तो
दुनिया चलती है।

- एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन बुरा नही होता।

- एक बेहतरीन इंसान
अपनी जुबान से
ही पहचाना जाता है।

- हर दुःख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।

- इतनी ऊंचाई कभी
मत देना मेरे ईश्वर,
जहाँ से इंसानियत
नीचे छूट जाये।

- कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है,
धीरे-धीरे पार होगी।

- खूबसूरत होते
हैं वो रिश्ते जिनमे
“मैं” नहीं “हम”
की भावना होती है।
- लब्ज़ ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।

- रिश्तों को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है,
जितना पौधों को वक्त पर पानी देना।

- जरुरी नहीं कि हमारी तारीफ हर शक्श करे।
लेकिन कोशिश यह रहे कि कोई बुराई न करे