पति पीकर घर लौटा उसे संभाल की पत्नी सारी शिकायतें भूलकर निहाल हो गई जब पति नशे में बोला दूर हट मुझसे मैं शादीशुदा हूं
अगर बीबी को पति की सेटिंग का पता हो तो
बीबी और सेटिंग… दोनो ही ठंड के प्रकोप से बची रहती हैं 🤔🙄
एक दूसरे से जलन, दोनों को गरमाहट देती रहती है 😎😍😄😅😂🤣🤣
पति :- ये दिवाली की सफाई कब तक करनी है…. मुझे भूख लग रही है अब….😥
..
पत्नी :- अब ज्यादा नही बची है,
में कर लुंगी…. तुम जाकर खाना बनाओ..!!
😆😆😆
पत्नी ने पति को किचन में स्वीडिश बनानी सिखायी, पति बोला गुरु दक्षिणा मांगो..
पत्नी बोली,
पड़ोसन को आज से दीदी बोलोगे 🥵
🤩😜😛🤩
सब्ज़ी कैसी लगी ? 🍱
“बहुत बढ़िया, एक नंबर है!” 😋👌🏼
बस यही सुखी वैवाहिक जीवन का पासवर्ड है! 😜💃🏻😂😂😂
पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई..
वो इतने गुस्से में थी कि रास्ते में ही पति को मैसेज किया,
“अपने मोबाइल से अब मेरा फोन नंबर भी डिलीट कर देना” 💃🏻
पति ने जवाब दिया:-
Who is this ? 😎
🤪🤣🤣🤣
पति के खराब Mood तथा पत्नी के खराब Mood में क्या अन्तर है?
पति का खराब Mood साधारण Viral बुखार की तरह है, जिसका प्रभाव केवल वह स्वयं महसूस करता है।
परन्तु
पत्नी का खराब Mood कोरोना जैसा होता है जिसके सम्पर्क में आनेवाले सभी प्रभावित होते हैं।
😂😂
पत्नी:- सुनो, सामने वाले पड़ोसी नई कार लाए हैं, आप भी ?
पति:- बगल वाले ने तो दूसरी शादी भी कर ली है, मैंने कभी कुछ कहा ? 🤷🏻♂️😜😂😂😂
पत्नी नये टाइट जूते पहन कर मुश्किल से चल पा रही थी।
पति ने देख कर पूछा:
जूते ऑनलाइन खरीद के लिए क्या ?पत्नी बोली:
ना जी.. पेड़ से तोड़े.. 😏😠पति:- जल्दी कर दी डार्लिंग..
पकने देती तो तेरे नाप के हो जाते! 😜
😂😂😂
पति(पत्नी को):- एक ही वाक्य मेंं अच्छी और बूरी खबरें दो
पत्नी:- मैं और पड़ोसन कल एक साथ मायके जा रहे है!
🤢 …😂😂😂
सोते हुए पति को चूमना, प्यार की अदाओं में से एक खूबसूरत अदा है..
लेकिन हिंदुस्तानी बीवियाँ सोते हुए पति की कभी जेब टटोलती है तो कभी मोबाईल! 😜😂
मायके गई पत्नी 🙅🏻♀️
जब फोन पर लड़ती है.. तो उसे…
Work From Home
माना जायेगा क्या ?? 😜
😂😂😂😂😂
मायके गई हुई पत्नी ने अपने पति को फोन किया और कहा कि ….अब मुझे ले जाओ….!!
पति : कुछ दिन और रह लो..!!
पत्नी : नही जी… भैया ,भाभी, बहन,मम्मी,पापा सब से दो – दो तीन – तीन बार लड़ाई कर ली…
लेकिन…👇
….
तुम्हारे जैसा मज़ा नही आता..!!
😆😆😆
मास्क पहनने से पत्नी बदल जाने के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने नया नियम निकाला पति-पत्नी एक जैसे कपड़े पहनेंगे
पति- मुझे एक मीठा नींबू पानी का गिलास और बना दो
पत्नी – मगर अभी तो दिया था
पति- वो मै भूल से पानी समझ के पी गया
पत्नि खाना पकाते-पकाते..
(हाथ में बैलन उठाते हुए)पत्नी:- आज आप दो खायेंगे या तीन ?
पति: तुम पराठा या रोटी
“ऐसा” क्लियर कट बोल…गलतफहमी पैदा होती है! 😏😰
😂😂😂🙈😂😂😂
पति: डार्लिंग, चक्कर आ रहे हैं.. 2-3 पेग 🥃 ले लूं ?
पत्नी: उससे चक्कर ठीक हो जायेंगे ?
पति: नहीं.. पर 3 पेग के बाद, चक्कर क्यों आ रहे हैं ? ये पता नहीं चलेगा! 🥴
😂😂😂
पत्नी:- कहाँ गए थे.. इतनी देर हो गयी ?
तुम्हारा फोन भी नहीं मिल रहा ??
पति:- वो तो मैं साथ ले गया था..
तुम्हें कैसे मिलता ?? 😜😂
पति पत्नी से :- ला तेरे हाथों की उँगलियाँ दबा दूँ !
थक गई होगी मुझे नचाते-नचाते !
😛😛😛
“अरे डार्लिंग मास्क क्युं नही पहना ?”
ऐसा कहकर..
ऑफीस से आते ही..
पत्नि के मुंह पे मास्क चढ़ा देता हूं..
सुकून और शांति मिलती हैं! 😷
😂😂😂
मैंने मेरी पड़ोसन से उसका नंबर ले लिया
ये मेरा टैलेंट था….
अब वो नम्बर लग नही रहा,
ये उसका टैलेंट है……!!!
😂😝😂😝😁😁✌️
ईतिहास गवाह है :
पत्नी की खिचखिच से कई पुरुषों ने..
भले ही खाने की भरी थाली से मुहँ मोड़ लिया हो…लेकिन कभी भी ….👇 …. भरे हुए ग्लास से मुहँ नहीं मोड़ा..!!
😉🍻🍻😂
पति ने पत्नी से कहा:-
“आज मैंने बाज़ार में तुम्हारे जैसी ही एक लड़की देखी” 💃👩🏻पत्नी का सवाल:
“पसंद आई ?” 🙅🏻♀.
.
हा कहे तो भी मरा 🤷🏻♂😉
ना कहे तो भी मरा! 🤦🏻♂😜
😂😂😂😂😂
पति बाल्कनी मेंं खड़ा होकर गा रहा था:
“तु लौंग मैं इलायची..” 😍
पत्नि बोली:- चाय बना रहीं हूं.. ☕♨
बोलो तो दोनों को कूट दूं ?!! 😡
😂😂😝🙈😝😂😂
लव मेरेज हो..
या ऐरेंज मेरेजकोई ये बताओ..
“झगड़े”
कितने दिन बाद
शुरू हो जाते है! 😜
😂😂😂😂😂
कोई बता सकता है ? 🤔
पत्नी द्वारा पूछा गया सवाल
“में कैसी दिख रही हु ??”का जवाब देने पर..
ये पाप किसके नाम गिना जाता है ?झुठ बोलनेवाले के नाम या..
“प्रश्न पूछकर” 💃🏻
झुठ बुलवाने वालें के नाम ?? 😜😂
पत्नी : दारू पीने के बाद आप बहुत ही हैंडसम लगते हो…
पति : लेकिन आज तो मैंने दारु पी ही नहीं ।
पत्नी : आज मैंने पी है…
😜😜😜😆😆😆🥃🥃🥃
पति:- मस्त बारिश हो रही है..
कहां जाएंगे इसबार ? 😍पत्नि:-
छाता ☔ लेकर छत पे चले जाओ
और गाओ…त्वमेव लोनावाला..
च खंडाला त्वमेव।त्वमेव महाबलेश्वर
माथेरान त्वमेव॥त्वमेव गोवा 🌊🍺
च शिमला त्वमेव।त्वमेव सर्व मम तीर्थस्थल!
फिर आधा घंटा बारिश मेंं नहाकर
घर के काम मेंं लग जाओ! 💃🏻
😂😂😂😜😂😂😂
बीवी- आपने मुझमे क्या देख कर शादी की..
पति – कुछ नही..बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का
😂😂
पत्नी : में कैसी दिख रही हु….!!
पति : तुम भी ना बस मुझसे झूठ बुलवाने की क़सम खाई हुयी हैं…!!
🤣🤣🤣
पति:-सरकार ने टिकटॉक बंद कर के
बहुत अच्छा कियापत्नि:- इसमें आपको क्या मिला ? 😉
पति:- वक्त पर गरम खाना!♨️🍱
😂😂😂😋😜😂😂😂
All out ☑️ लगा कर सोया😴 करो…🤗
मैं नहीं❎ चाहती कि मेरे हिस्से का खून भी👉🏻 तुम्हारा मच्छर🦟 पिये……😜😂😂😂 —
पत्नी चलो उठ जाओ आठ बज चुके हैं…
पति यार आज ना आंख ही नहीं खुल रही है
कुछ ऐसी बात सुनाओ जिस से मेरी आंखे खुल जाए…..
पत्नी जिस से आप रात भर चैटिंग कर रहे थे
वो मेरी Fake id थी…
😅😂😛🤣😇 —
पत्नि ने पति को बोला
कभी लॉन्ग ड्राइव पर ले जाया करो।
पति किचन में गया.. 🏃🚶
लौंग को जेब में डाला..
और ड्राइव पे चला गया! 😭😩
😂😂😂😂😂😂
पति शादी से पहले तुम “परी” लगती थी….!
पत्नी और अब…..??
पति अब तुम “परिस्थिति” लगती हो…!!
🙈😛😛😛
For Daily Updates Follow Us On Facebook
पत्नि – सूनो जी.. आज हमारी शादी को पांच साल पूरे हो गए..
पति – हाँ तो.. दुबारा चुनाव होगा या फिर यही सरकार चलेगी! 🙊 —