Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi

Duniya Ka Sabse Bada Tyohar Konsa Hai??
Ghar Wali…..
Jise Baar Baar Manana Padta Hai

वो तुम्हे डोमिनोस के लिए कहेगी लेकिन तुम भंडारे पर अड़े रहना

Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi, funny status in hindi line lovesove

प्यार में पड़ने से अच्छा है
सारा दिन रजाई में पड़े रहो..
ठंड बहुत है रे बाबा..

टिकटोक वाले खुद को बॉलीवुड स्टार समझते हैं
और पब जी वाले खुद को आर्मी के जवान

Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi, funny status in hindi boy lovesove

एक मित्र ने मुझसे पूछा कि आपके वहां ठंड कैसी है,
मैंने कहा कि BSNL जैसी, बाहर निकलते हैं तभी लगती है..

खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,वो जानती है
दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए
डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा

Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi, funny sunday status in hindi lovesove

इतिहास गवाह है कि नौकरी वालों के हाथ नया कैलेंडर लगते ही,
सबसे पहले ये चेक करते हैं कि कोई सरकारी छुट्टी संडे को तो नहीं पड़ रही

पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
गप्पू- भगवान बनाता है।
पप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।

Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi, very funny whatsapp status in hindi lovesove

ठंडी इतनी पड़ रही है कि,
अकड़ के बैठने वाले लोग भी सुकड़ के बैठ रहे हैं…

एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूँगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।

Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi, whatsapp status in hindi funny attitude download lovesove

घर के बाहर रखे कपड़ों को अंदर लाओ तो,
आधे घंटे तक समझ में नहीं आता कि कपड़े गीले हैं या ठंडे…

अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिससे रात भर Chatting की,
वो Girlfriend की मम्मी थी।

Too Much Funny Status In Hindi, Funny Rishtedar Status In Hindi, Funny Attitude Status In Hindi Girl, Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi For Whatsapp, The Most Funny Jokes In Hindi,

शादीशुदा लाइफ का मजा ही कुछ अलग है …
खाने को मिले या ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है…

जो लड़की सुबह जल्दी
नहीं छोड़ेगी बिस्तर,
वही लड़की अगले जन्म में बनेगी
अपने बॉयफ्रेंड की सिस्टर।

Funny Attitude Status In Hindi Images, Funny Status In Hindi For Boy Download, Funny Status In Hindi For Friends, Whatsapp Status Funny Jokes In Hindi Download, Zindagi Funny Status In Hindi, Too Much Funny Status In Hindi, Funny Rishtedar Status In Hindi,

गर्लफ्रेंड: तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है।
पप्पू: हां, शायद तुम्हें ज्यादा पता है।
रोज-रोज खाती जो रहती हो।

दोस्तों हम उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
वो हमें हम उन्हें, हम उन्हें वो हमें
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमें।

Too Much Funny Status In Hindi, Funny Rishtedar Status In Hindi, Funny Attitude Status In Hindi Girl, Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi For Whatsapp, The Most Funny Jokes In Hindi,

Diabetes का डर इतना बढ़ गया है कि मीठा खाना तो छोड़ ही दिया है बल्कि मीठा बोलना भी छोड़ दिया है

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए।

Too Much Funny Status In Hindi, Funny Rishtedar Status In Hindi, Funny Attitude Status In Hindi Girl, Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi For Whatsapp, The Most Funny Jokes In Hindi,

इंसान हो तो सच्चे रहो
बाकी, झूठे तो बर्तन भी होते है

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए।

Too Much Funny Status In Hindi, Funny Rishtedar Status In Hindi, Funny Attitude Status In Hindi Girl, Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi For Whatsapp, The Most Funny Jokes In Hindi,

बहुत अच्छा लगता है उन रिश्तेदारों के घर जाना,
जो जाते ही कहते हैं कि बेटा वाइफ़ाई का पासवर्ड लो
और आराम से अपना घर समझ के बैठो

The Most Funny Jokes In Hindi, Ultimate Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi Status, Funny Jokes In Hindi Two Lines,

जिसको भी देखा रोते हुए देखा… मुझे तो ये मोहब्बत टिशु पेपर कम्पनी की साजिश लगती है

जब हम उनके घर गए कहने..
दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi, Funny Jokes In Hindi, funny attitude status in hindi lovesove

लड़की को बैंक की तरफ से कॉल आई ।

सेल्स वाला: हैलो मैडम, मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ,क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ?
लड़की: जी नहीं, मेरे पास बॉयफ्रेंड है

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किया SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।

कैसे मुमकिन था किसी डॉक्टर से इलाज करना
अरे दोस्त इश्क का रोग था
मम्मी की चप्पल से ही आराम आ गया

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है।

यारों मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो ऊपर ही चले आना।

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा तेरे बिना मेरे दिल में दर्द है
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।

आज तुम पर आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!!

वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!!