K. B. Hedgewar Quotes, Thoughts, Lines & Suvichar
Keshav Baliram Hedgewar Was The Founding Sarsanghachalak Of The Rashtriya Swayamsevak Sangh. He Was Born On 1 April 1889 In Nagpur, Maharashtra. He Founded The RSS In Nagpur In 1925, Based On The Ideology Of Hindutva With The Intention Of Creating A Hindu Rashtra. He Participated In The Indian National Congress In The 1920, But He Became Disillusioned With Their Policies And Politics. He Considered That The Cultural And Religious Heritage Of Hindus Should Be The Basis Of Indian Nationhood. He Supported The Setting Up Of Women’s Wing Of The Organization In 1936 Called Rashtra Sevika Samiti. He Died On 21 June 1940 In Nagpur.
केशव बलिराम हेडगेवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सरसंघचालक थे। उनका जन्म 1 अप्रैल 1889 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने 1925 में नागपुर में आरएसएस की स्थापना की, एक हिंदू राष्ट्र बनाने के इरादे से हिंदुत्व की विचारधारा के आधार पर। उन्होंने 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लिया, लेकिन उनकी नीतियों और राजनीति से उनका मोहभंग हो गया। उन्होंने माना कि हिंदुओं की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को भारतीय राष्ट्र का आधार होना चाहिए। उन्होंने 1936 में संगठन की महिला विंग की स्थापना को राष्ट्र सेविका समिति का समर्थन किया। उनका 21 जून 1940 को नागपुर में निधन हुआ।
K. B. Hedgewar
1 April
We Miss You
Democracy Does Not Reside In Speeches But In Actual Practices Of Its Votaries
जीवन में नि:स्वार्थ भावना आये बिना खरा अनुशासन निर्माण नहीं होता
हिन्दू समाज में तरुण पीढी को हाथ में लेकर उसके ऊपर संस्कार डालने चाहिए
इस समाज को जागृत एवं सुसंघटित करना ही राष्ट्र का जागरण एवं संघटन है. यही राष्ट्र कार्य है
ध्येय पर अविचल दृष्टि रख कर मार्ग में मखमली बिछौने हों या कांटे बिखरे हों,
उनकी चिंता न करते हुए निरंतर आगे ही बढने के दृढ निश्चय वाले कृतिशील तरुण खड़े करने पड़ेंगे
For Daily Updates Follow Us On Facebook
आपस के सारे कृत्रिम ऊपरी भेद मिटा कर सम्पूर्ण समाज एकत्व और प्रेम की भावना से तथा
हिन्दू जाति को गंगा के हम सब हिन्दू की ओर टेढ़ी नजर से नहीं देख सकेगी