Category: Ganesh Chaturthi Shayari
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ, अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।। आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।। जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के …
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो …
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं …
गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा भी कितना भोला भला हैं, जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने तो संभाला हैं Happy Ganesh Chaturthi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..।। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं