Hindi Love Shayari Images, Best Love Lines, Pyar Mohabbat Shayari
Best Love Shayari In Hindi
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया,
वो प्यार ही किस काम का जिसमें, हर बात का यकीन
दिलाने के लिए कसमें खानी पड़े.”
For Daily Updates Follow Us On Facebook
अजीब सा मौसम है आज ये मन बड़ा शांत हुआ है, ऐसा लगता है दिल का मौहब्बत में देहान्त हुआ है
बहुत ही खुश किसमत है वो लोग जिसे प्यार
के बदले प्यार मिल गया, बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला, ना यार मिला!
बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई तुमने तो हाल भी न पूछा..
जाओ ढुँढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला, मिल जाये तो खुश रहना और ना मिले तो
हम फिर भी तुम्हारे है !!
जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू!
जिस्म फिर भी, थक हार कर सो जाता है
दिल का भी, कोई बिस्तर होना चाहिये
उसको चाहा तो मोहब्बत की तकलीफ नजर आई ! वरना इस मोहब्बत की
बस तारीफ सुना करते थे..!!
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।
एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए ! पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!!
जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं।
प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है, जब बिछुड़ने का समय होता है।
सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं।
जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।
इज़ाज़त हो तो एक बात पूछूं, जो हमसे इश्क़ सीखा था, वो अब तुम किससे करते हो ?
प्रेम जल कि तरह स्वच्छ् और नाजुक होता है।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।
मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।
सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती।
किसी के द्वारा प्यार किये जाना आपको ताकत देता है और किसी को प्यार देना आपको हिम्मत देता है।