Heart Touching Ghazal Shayari

Yaad Bahut ayoge tum
yaad rakhna pachtaoge ek din tum
par yaad bahut ayoge tum
par hum tabh na hongay shyad
tabh yehi geet shyed gungunaoge tum
phir yaad bahut ayogay tum.
See Also: Bollywood Shayari

आज लफ़्ज़ों को मैंने शाम की चाय पर बुलाया है,
बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है..!
Famous Shayari Ghazal

मुकम्मल हो ही गई आखिर आज जिंदगी की ग़ज़ल, मेरे महबूब ने भी उसको पढ़कर वाह-वाह बोला है..!

अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे ।
ऐ नए दोस्त मैं समझूँगा तुझे भी अपना,
पहले माज़ी का कोई ज़ख़्म तो भर जाने दे ।
आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी,
कोई आँसू मेरे दामन पर बिखर जाने दे ।
4 Line Ghazal Shayari

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता! तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का! वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!

रोज पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लगते हैं,
रोज शीशे से कोई काम निकल पड़ता है.
Mohabbat Ghazal Shayari

छुपी है अनगिनत चिंगारियां लफ्ज़ों के दामन में,
जरा पढ़ना ग़ज़ल की किताब आहिस्ता आहिस्ता..!

आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा ।
बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे,
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा ।
जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है,
आँखों ने कभी मील का पत्थर न नहीं देखा ।
Heart Touching Ghazal Shayari

बहुत याद आते है
न जाने वो क्यों इतना याद आते है ,
उसकी सूरत आँखों से क्यों नहीं निकल पाती है ,
जितना भुलाऊँ उसको उतना याद आती है ..

uski yaadein dil ko dard de jati hain,
dil nahi chahta jab yaad karna usko,
phir bhi wo kisi rah par nazar aa jata hai..
Sad Ghazal Shayari Hindi 2 Line

हर एक हर्ष का आनंद बदल रखा है,
आज से हमने तेरा नाम गजल रखा है!

भूलेंगे लोग मुझको हर महफिल-ए-सुखन में,
हर दौर की ग़ज़ल में मेरा नशा मिलेगा.!
Heart Touching Sad Ghazal

न रोया कर सारी सारी रात किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया मैं तेरी दुनिया को उजाड़ कर.!
Motivational Ghazal In Hindi

अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको
मैं हूँ तेरा तो नसीब अपना बना ले मुझको।
मुझसे तू पूछने आया है वफ़ा के माने
ये तेरी सादा-दिली मार ना डाले मुझको।
ख़ुद को मैं बाँट ना डालूँ कहीं दामन-दामन
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको।
For Daily Updates Follow Us On Facebook

कल जो जाना मैंने तुम्हारा प्यार,
तब वक़्त ने न दिया मेरी किस्मत का साथ,
फिर मेरी याद मैं तब महल बनाओगे तुम,
फिर यही ग़ज़ल लिखोगे तुम..!