Happy Girlfriends Day Wishes & Status, Romantic Girlfriend Day Shayari
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ
आँखों में नमी तुझसे होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे साँसों में साँसे तुझसे
तुम मेरे जीवन के तारे हो, मेरे बादलों के दिनों की धूप।
मैं अब तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे!
तू मेरा हमसफर मेरा दिलदार है, तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम -जनम तू मेरा ही बने, बस खुदा से यही दरकार है
जब आप खुश होती हो, तो सूरज शर्मसार हो जाता है और शर्म से छिप जाता है, क्योंकि आपकी मुस्कान दुनिया में सबसे ज्यादा चमकदार है!
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे!
For Daily Updates Follow Us On Facebook
जब आप मेरा हाथ पकड़ते हैं तो मेरा दिल एक धड़कता है और मुझे प्यार भरी मुस्कान के साथ देखता है
आपको प्रेमिका दिवस मुबारक हो!
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi,
Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi..
Jise Pyar Karo Use Agar Pa Liya Jaye Toh Isse Kismat Kehte Hai,
Aur Jo Kismat Mein Nahi Hai Phir Bhi Usi Se Pyar Karo
Toh Ise Mohabbat Kehte Hai..
Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ,
कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी!
Agar relationship mein Ek dusre ko time
Doge to wo kabhi khatam Nahi hoge.
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।