Guru Tegh Bahadur Saheb ji Anmol Vachan & Quotes
Guru Tegh Bahadur Was A Ninth Of Ten Guru. He Was Born On 21 April 1621 In Amritsar, Punjab. He Founded The Sikh Religion And He Was Head Of The Followers Of Sikhism From 1665 Until His Beheading In 1675. He Was Executed On The Orders Of Aurangzeb. His Martyrdom Is Remembered As The Shaheedi Divas Of Guru Tegh Bahadur Every Year On 24 November, According To The Nanakshahi Calendar Released By The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee In 2003. He Died On 11 November 1675 In Chandni Chowk, Delhi.
गुरु तेग बहादुर दस गुरु के नौवें थे। उनका जन्म 21 अप्रैल 1621 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की और वह 1665 से 1675 तक सिख धर्म के अनुयायियों के प्रमुख थे। उन्हें औरंगजेब के आदेश पर निर्वासित किया गया था। उनकी शहादत को हर साल 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा 2003 में जारी नानकशी कैलेंडर के अनुसार। उनका 11 नवंबर 1675 को चांदनी चौक, दिल्ली में निधन हुआ।
Guru Tegh Bahadur Saheb
21 April
We Miss You
सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती,
इनमे जो मायने रखता है वो है साहस।
दिलेरी डर की गैरमौजूदगी नही, बल्कि यह फैसला है कि डर से भी जरूरी कुछ है।
Give up your head, but forsake not those whom you have undertaken to protect.
Sacrifice your life, but relinquish not your faith
एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाए।
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
For Daily Updates Follow Us On Facebook
हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है।
True Realisation of the actual nature of this material world, its perishable,
transitory and illusory aspects best dawns on a person in suffering