GURJAR वो हस्ती है जिसकी HOBBY सिर्फ मौज मस्ती हैं।
सुन गुजरी जब तु चलती हैं तो जमाना रुक जाता हैं,
लेकिन मैं जब चलता हुँ तो जमाना झुक जाता हैं।
हर जगह चर्चे हैं गुज्जर राज की,
जरूरत नही हैं हमे किसी ताज की।
शौक से कौन शेर बनता हैं,
भाई कौम ही ऐसी है, गुर्जर बब्बर शेरो वाली।
गुर्जर की दोस्ती और कुश्ती दोनों दमदार हैं।
घी दूध दही का खाना देस्सी हैं म्हारा गुर्जर घराना,
आजाओ भाईयो खा लो खाना किसे किसे पसंद हैं अपना देसी खाना।
बाज की नज़र और गुर्जर का मूड,
कब बदल जाये पता नहीं लगता।
गुर्जर को देख कर पुलिस भी मारे कलटी,
वो लड़की ही क्या जो गुर्जर को देख कर न पलटी।