Good Shayari In Hindi, Good Shayari In Hindi On Life
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम !
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम !
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा!
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम !!
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम
कौन किस से चाहकर दूर होता है !
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है !
हम तो बस इतना जानते हैं !
हर रिश्ता “मोती” औरहर दोस्त “कोहिनूर” होता है !!
दूर बैठे रहोगे, पास न आओगे कभी !
ऐसे रूठोगे तो जान ले जाओगे कभी !
शोले बन जायेगें सभी फूल मेरे आंचल के !
तुम जो मोहब्बत की घटा बनके न छाओगे कभी !!
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात “आख़री” होगी !
ना ज़ाने कौनसी रात🌌 “आख़री” होगी !
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से !
ना जाने कौनसी “मुलाक़ात” आख़री होगी !!
For Daily Updates Follow Us On Facebook
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है !
ख्वाबों से तकदीरकहाँ बनती है !
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ !
ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलती है !!