Best Desh Bhakti Pics With Short Status for Whatsapp
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी!
शहीदों को नमन… जय हिंद जय भारत!
फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं!!!
जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान कहते हैं!!!
Vande Mataram Indian Patriotic Image
भारत का जो करना नमन छोड़ दे,
कह दो वह मेरा वतन छोड़ दे, मजहब प्यारा है,
जिसे देश नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफन छोड़ दे…!!!
वंदे मातरम
Jai Hind Images For Greeting Cards
अगर मैं आगे पढ़ता हूं तो हो सकता है कि मैं मर जाऊं,
और पीछे हटू तो मेरे तिरंगे का अपमान है!
इसलिए मुझे हमेशा आगे बढ़ना ही रहना होगा..
भारतीय सेना
Desh Bhakti Lines Shayari In Hindi
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है
See Also: Independence Day Shayari
Heart Touching Desh Bhakti Shayari
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे!!
वंदे मातरम!!!
See Also: Happy Independence Day Quotes
Patriotic Lines For India In Hindi
शहीदों के दिल में थी वो वाला याद करलें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वह धारा याद कर ले…
See Also: Happy Independence Day Wishes
Patriotic Lines In Hindi
हम बुलबुले हैं उसकी यह गुलसिता हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
!!जय हिंद!!
New Wallpaper Desh Bhakti Lines
हम बुलबुले है उसकी ये गुलसिता हमार!!
Desh Bhakti Status Attitute New Hindi
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं!!
वंदे मातरम
Shayari On Bharat Mata
Patriotic Shayari For Soldiers
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.
Lines On Desh Bhakti In Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं। Vande Matram
देश भक्ति शायरी
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
Bharat Mata Ki Jai
Happy Independence Day Shayari SMS in Hindi 2019
खुशनसीब है वह जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है!
Images For Happy Independence Day Shayari
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.
Watan par shayari
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
***************************************
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.
***************************************
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.
***************************************
जिसके दिल में , प्यार नहीं, आजादी का ,
हक़दार नहीं. मेरा वतन , गुलज़ार है ,
यहाँ ख़ारों से , इक़रार नही.
***************************************
हक मिलता नही लिया जाता है ,
आज़ादी मिलती नही छिनी जाती है ,
नमन उन देश प्रेमियों को जो देश की
आज़ादी की जंग के लिये जाने जाते है .
***************************************
चढ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं. जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं.
***************************************
दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.
***************************************
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.
***************************************
लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
***************************************
किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.
***************************************
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.
***************************************
Kuchh Nasha Tirange Ki Aaan Ka Hain,
Kuch Nasha Matrbhumi Ki Shaan Ka Hai
Hum Lahrayenge Har Jagah Ye Tiranga
Nasha Ye Hindustan Ki Shaan Ka Hain
***************************************
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
***************************************
Chalo Phir Se Aaj Woh Nazara Yaad Kar Le,
Shahido Ke Dil Me Thi Vo Jwala Yaad Karle,
Jisme Behkar Azadi Pahuchi Thi Kinare Pe
Deshbhakto Ke Khoon Ki Vo Dhara Yad Krle
***************************************
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो
***************************************
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं
– जय भारत, वन्दे मातरम
***************************************
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
***************************************
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,,
***************************************
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
***************************************
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
***************************************
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
***************************************
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
***************************************
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
***************************************
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था,
आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
***************************************
Jo log dusro ko azadi nhi dete,
unhe khud b iska hk nhi hota
***************************************
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
***************************************
जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
***************************************
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
***************************************
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
***************************************
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
***************************************
Na poocho jamane ko, ki kya humari kahani hain,
Humari pehchaan to sirf ye h ki hum Hindustani h
***************************************
Ye mat puchho ki vatan ne tumhein kya diya h,
ye puchho ki tumne vatan ke liye kya kiya hai ?
***************************************
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
***************************************
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
***************************************
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
***************************************
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी
आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।