Condolence Message In Hindi, Condolence Quotes In Hindi
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं,
लेकिन थोड़ा हौसला भी रखें
परिवार जनों को संभालें।
ॐ शांति!
है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
याद बस यह रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
यह बिछड़न कठिन है लेकिन ये शास्वत भी है,
यह हमारे प्रिय के दिलों में केवल शाश्वत स्मृति है,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
Condolence Quotes In Hindi
ज़िन्दगी में खुशियाँ रहें,
हर शख़्स की यही कोशिश होती है,
लेकिन एक निश्चित वक़्त के बाद,
परिवर्तन होता ही है,
इस परिवर्तन के क्षण में ईश्वर आपको शक्ति दे।
उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!
For Daily Updates Follow Us On Facebook
होनी को कौन टाल सकता है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे।