Best Friendship Shayari For Best Friends

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको…..
Beautiful Dosti Shayari Images

लोग दौलत देखते हैं,
हम इज़्ज़त देखते हैं लोग मंज़िल देखते हैं,
हम सफ़र देखते हैं, लोग दोस्त बनाते हैं,
हम उसे निभाते है!!
Dosti Shayari In Hindi 2019

दोस्ती की वजह नहीं होती,
दोस्ती सजा नहीं होती,
दोस्ती में होती है ईमानदारी,
दोस्ती में दुनियादारी नहीं होती,
दोस्त जान से प्यारा होता है,
दोस्त से जान प्यारी नहीं होती..!!
हिंदी में बेस्ट दोस्ती शायरी

दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यूं ही हम किसी पर फ़िदा नहीं होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते..
Emotional Shayari In Hindi On Friendship

दोस्त एक ऐसा चोर होता है: जो आंखों से आंसू,
चेहरे पर परेशानी, दिल में मायूसी, जिंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले…!!
Best Friends Shayari Images

दोस्ती का रिश्ता वह होता है जो दो अंजाने को छोड़ देता है,
जिंदगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ देता दोस्त है….

लड़कियों से क्या दोस्ती करना
जो पल भर में छोडकर जाती है,
दोस्ती करना है तो लड़कों से करो
जो मरने के बाद भी कंधे पर ले जाते हैं!!

मिल जाए कोई नया तो हमें ना भुला देना,
कोई रुलाए तुम्हें तो हमें याद कर लेना,
दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे,
तुम्हारी खुशी न सही गम ही बांट लेना….
Royal Friendship Shayari In Hindi

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता..
Best Friendship Shayari

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
गर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

तलास हे एक ऐसे सख्स की,
जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले;
जब दुनिया हमसे कहती हे ,
‘ क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !
Best Friend Quotes Sayings In Hindi

व्यवसाय पर आधारित दोस्ती ,
दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.

मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ जो
अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है,
लेकिन मैं उसे दोस्त को संजोंता हूँ
जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता.
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने..कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा
सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
See Also: Best Dosti Shayari
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!
हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती ! न करेंगे किसी से वादा ! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा !
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
See Also: Best Emotional Dosti Shayari
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.
जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!
यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ।
बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है।
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
See Also: Best Dosti Status
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।
फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है !
किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए,
जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है,
पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है.
See Also: Best Friends Hindi Status
सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये,
और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.
मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं.
मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ. बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर.
मित्रता करने में धीमे रहिये , पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये !!
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा.
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जबकि उसे कहीं और होना चाहिए था.
पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.
यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है-
प बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है
तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है. मित्रता और पैसा: तेल और पानी.
सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.
जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें ,तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.
मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है.
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!
See Also: Sweet Status Lines For Friends
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी,लम्बी हो जाएगी,अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें|