Beautiful Dosti Shayari
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है
याद करते हैं हम यारों की दोस्ती
यादों से दिल भर आता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है!!
Best Dosti Shayari In Hindi
दोस्ती कभी कभी दोस्ती मे हीं दिल लग जाता है,
दोस्तों जरूरी नहीं है कि प्यार करने वाला ही,
आपकी care करता हो
care दोस्त भी कर सकता !!!है!!!
हिंदी में बेस्ट दोस्ती शायरी
*दूरियां*
कभी किसी रिश्ते को नहीं तोड़ सकती, और…
*नजदीकियां*
कभी किसी रिश्ते को नहीं बना सकती, अगर…
चाहत सच्चे दिल से हो तो दोस्त दोस्त ही रहते हैं…
फिर चले वो मीलों दूर ही क्यूँ न हो…
Dosti Shayari In Hindi
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे ना करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी…
Dosti Shayari Sms Hindi
कबीर रात में तारे गिन के देखना ए दोस्त,
जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हैं!
और जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते हैं!
Hindi Shayari Dosti Love
चांद अधूरा है सितारों के बिना,
गुलशन अधूरा है फ़व्वारों के बिना,
समुंदर अधूरा है किनारों के बिना,
जीना अधूरा है तुम जैसे यारों के बिना!!
Sher-o-Shayari On Dosti
खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया!!
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया!!
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसकी कायाम!!!
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया!!!!
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके!!
किसी को धोखा ना दो अपना बनाके!!
करलो याद जब तक हम जिंदा हैं!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के!!
जिंदगी में कुछ दोस्त close बन गए,
कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
पर जो दिल से न जाए वो आप बन गए…..
Dosto ke Saare Dard aur Shikwe Dur ho Jate hain,
Jab Hum Ek Chooti si,
Pyaari si SMILE se kehate hain…
“Yaara….All is Well..”
Ishq nhi karna dosto,
Wo zindgi barbaad karta hai,
Karna hai toh dosti karo,
Kyu ki ek dost aapki dosti ke liye apni zindgi bhi kurban karta deta hai.
Is duniya me dost kam milenge
is duniya me gam hi gam milenge
jahan duniya nazar pher legi
us mod pe dost tumhe hum milenge.
Humari Dosti ki Umar Hum se bhi zyada hogi,
Tumhari har aawaz Humare liye Wada hogi,
Tum bhi sun lo kaan khol ke,
Jisne Dosti Pehle tori uski Pitai b Sabse Zyada hogi.