Beautiful Dosti Shayari
याद करते हैं हम यारों की दोस्ती
यादों से दिल भर आता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है!!
Best Dosti Shayari In Hindi
दोस्ती कभी कभी दोस्ती मे हीं दिल लग जाता है,
दोस्तों जरूरी नहीं है कि प्यार करने वाला ही,
आपकी care करता हो
care दोस्त भी कर सकता !!!है!!!
दोस्तों जरूरी नहीं है कि प्यार करने वाला ही,
आपकी care करता हो
care दोस्त भी कर सकता !!!है!!!
हिंदी में बेस्ट दोस्ती शायरी
*दूरियां*
कभी किसी रिश्ते को नहीं तोड़ सकती, और…
*नजदीकियां*
कभी किसी रिश्ते को नहीं बना सकती, अगर…
चाहत सच्चे दिल से हो तो दोस्त दोस्त ही रहते हैं…
फिर चले वो मीलों दूर ही क्यूँ न हो…
कभी किसी रिश्ते को नहीं तोड़ सकती, और…
*नजदीकियां*
कभी किसी रिश्ते को नहीं बना सकती, अगर…
चाहत सच्चे दिल से हो तो दोस्त दोस्त ही रहते हैं…
फिर चले वो मीलों दूर ही क्यूँ न हो…
Dosti Shayari In Hindi 2020
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे ना करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी…
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे ना करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी…
Dosti Shayari Sms Hindi
कबीर रात में तारे गिन के देखना ए दोस्त,
जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हैं!
और जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते हैं!
जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हैं!
और जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते हैं!
Hindi Shayari Dosti Love
चांद अधूरा है सितारों के बिना,
गुलशन अधूरा है फ़व्वारों के बिना,
समुंदर अधूरा है किनारों के बिना,
जीना अधूरा है तुम जैसे यारों के बिना!!
गुलशन अधूरा है फ़व्वारों के बिना,
समुंदर अधूरा है किनारों के बिना,
जीना अधूरा है तुम जैसे यारों के बिना!!
Sher-o-Shayari On Dosti
खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया!!
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया!!
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसकी कायाम!!!
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया!!!!
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया!!
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसकी कायाम!!!
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया!!!!
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके!!
किसी को धोखा ना दो अपना बनाके!!
करलो याद जब तक हम जिंदा हैं!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के!!
किसी को धोखा ना दो अपना बनाके!!
करलो याद जब तक हम जिंदा हैं!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के!!
जिंदगी में कुछ दोस्त close बन गए,
कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
पर जो दिल से न जाए वो आप बन गए…..