Touching Lines For Best Friend In Hindi
अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है…
Heart Touching Friendship Messages In Hindi
लोग प्यार में पागल है और हम दोस्ती में..!
Dosti Attitude Shayari In Hindi
ज्यादा कुछ नहीं बस EK ऐसा दोस्त हो जो,
जेब का वजन देख कर ना बदले…
Dosti Shayari Images In Hindi
उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…
पर बात दोस्ती निभाने की थी!
दोस्ती शायरी, Beautiful Collection Of Dosti Poetry
बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!
Best Friend Shayari’s, Sachi dosti status in hindi
हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं..
Best Friend Status In Hindi
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन होता है… लेकिन बोझ नहीं होता..
Friend’s Status For Whatsapp
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!!
Dosti Heart Touching Status
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!!
मिल जाए तो खुश रहना
ना मिले तो डूब के मर जाना….
Dosti Status In Hindi 2 Lines
Ek Baat Yaad Rakhna Har Kisi Ko
Tang Karne Wale Dost Nahi Milte…
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से
दोस्ती हो जाती थी..
Best Friends Forever Status
ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा
और दूसरे जिगरी यार…….!!
Funny Friendship Status
सोचते हैं जिससे इसकी शादी होगी
उसका क्या होगा!!
Sachi Dosti Status In Hindi
Kuch Dost Sirf Dost Nahi Hote
Hain Humare Apno Se Bhi Badh Kar Hote Hain…
Dosti Shayari Images
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
Beautiful Collection Of Dosti Shayari
दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
“समर्थ” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की…!
पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,
आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ ,मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते !😊
2 line dosti status in hindi
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया..
मित्र सिर्फ साथी ही नहीं
सारथी भी होना चाहिये.
“दोस्ती हमेशा “दो” 2⃣ से ही बनती हैं…
जैसे आपकी और हमारी…..
Dosti ek afsana hai ,,
apnaya toh apna hai,,bhool gaya toh sapna hai.
See Also: Friendship Cards
2 Line Shayari On Dost
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती…..
वजन होता है…लेकिन बोझ नही होती…..
Beautiful Yaari Shayari
अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते
गुण मिलने पर शादी होती है..
और
अवगुण मिलने पर दोस्ती !!
Mausam Bahut Thanda Hai,
Chal Ae Dost,
Galatfamiyo Ko Aag Lagate Hai.
#माना ज़िंदगी आज Limited हैं,,,,#
पर हमारे,,
#दोस्तों का साथ Unlimited हैं#
Beautiful Dosti Shayari Images
हर वक़्त फ़िजाओं में,
“महसूस करोगे तुम !
#मेरे दोस्त#
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे ज़मानों तक !!
पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे…
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम..
चाँद की हद १ रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है
वो जिंदगी ही क्या जिसमे तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो
Suno मेरे प्यारे दोस्त#
दोस्ती छाया देने वाले,
#एक पेड़ की तरह होती है।।
दोस्ती के असूल होते हैं,
#*कभी दिल पे मत लेना,और
कभी किसी के दिल पर ठेस
मत लगाना,*#
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है
जब कोई नही होता है दुनिया में
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है
Latest Dosti Shayari
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये,
2 Lines Dosti Shayari
दोस्ती में तो दोस्त-दोस्त का खुदा होता है…
दोस्ती का अहसास तब होता है जब दोस्त-दोस्त से जूदा होता है।
See Also: Friendship Quotes In English
दोस्तों कभी हम तुम्हें याद ना करे,
तो कोई बात नहीं,
तुम तो याद कर सकते हो हमें,
क्या पता तुम्हारा दोस्त कोई
Tension में हो,
बस एक कॉल मार दिया करो,,
अगर कभी हम #Msg ना करे,
❤तो #दिल_छोटा❤ ना करना, बस_दिल ❤पर #❤हाथ_रखना ✋और कहना
#शायद आज हमारा❤ #दोस्त_मोबाइल से नहीं, #दिल❤ से #याद कर रहा है”
सच्चा मित्र हमारी गलती का आंकलन करने की जगह उसके सुधार का प्रयास करता है !
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !!
ज़िंदगी में किसी अच्छे दोस्त का साथ मिलना,
एक अच्छी Journey होती हैं>>
Lovely Shayari For Friends
जितनी_इज्जत_खुदा_कि_है उतनी_इज्जत_मेरे_दिल_मे मेरे_दोस्तो_कि_है_फर्क_सिर्फ_इतना_है_कि_खुदा_एक_कुदरत_ है_ओर_मेरे_दोस्त_मेरे_लिये_जन्नत
अच्छे दोस्तों को ruthne पर हमेशा manana चाहिए क्योंकि..वो kamine हमारे सारे raaz जानते है
पूराने साल को भले भूल जाये,
पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे☺
दोस्ती हमारी है तीन लफ़्ज़ों की, दो लफ़्ज़ ‘तुम’ .. एक लफ़्ज़’मैं’..
Nice Shayari For Dost
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया…
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
College life हैं,
सब dostई-pyar से रहो ।
pass out होने के बाद तो दुश्मन को देखकर भी गले लगाने का Dil करता हैं ।
ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों
की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें.
जलते है मेरे दुश्मन मुझसे,
क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !
सलामत रहे *तेरी-मेरी*,
ये Superb Dosti>>
अगर कोई आया बीच तो तोड़
देंगे उसकी Battisi
ये दिल DOSTI की धडकन है.
जब तक DOST सलामत रहेगा.
तब तक ये धडकता रहेगा….
See Also: Latest Friendship Quotes
यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …
Cute Hindi Friendship Poetry
#जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट
कर याद करता हु,,#
#तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती
की कहानी याद आती हैं,#
अपनी दोस्ती भी एक अपसरा है
जब भी आती है
जिंदगी को चांद से ज्यादा रोशन कर जाती है…
#अपना #तो _कोई #दोस्त_नही है,
#सब_साले #कलेजे ❤ #के #टुकडे_है ।।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूं..
मेरे दोस्त
तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हुं….
See Also: Best Hinglish Emotional Dosti Wallpapers
माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं,
पर यारों, ✌️
हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा नहीं देता,,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास नहीं होता,,,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला हैं, मेरे सारे ग़मों को किनारा मिल गया हैं,
Love You Friend,,✌️️
Best Shayari For Friends
सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है
true friends
रहे #सलामत जिंदगी उनकी
जो ☺️मेरी #Khůşhì की फरियाद करते हैं!!!
ऐ #खुदा✌️ उनकी #ZinDGi खुशियों से भर दे
जो मुझे #YååD करने में अपना Ėķ-Ek पल☝⏰बर्बाद करते हैं
मासूमसा #चेहरा→
←सच्ची★सी मुस्कान?
#SofT ♡दिल♡
हर→गम→से #अन्जान
दोस्तों→की→जान
यही तो है→मेरी☆पहचान..
दोस्ती हैं तो साँसे हैं,,,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,,
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,,,
तो आप एक ज़िंदा लाश हैं,,
दोस्ती में “प्यार” और दोस्ती में
“अच्छाई”,,कभी भी 100% होनी
चाहिये, क्यूँकि सच्चे दोस्त हमेशा
अंत तक साथ देते हैं,,,
*दोस्तों*
*कही हजार/पाँच सौ के नोट की* *तरह बदल मत जाना*
*दोस्ती बनाये रखना*
किसी ने कहा दोस्ती इबादत हैं,,,
किसी ने कहा दोस्ती राहत हैं,,,,,
किसी ने कहा दोस्ती सफ़र हैं,,,,,
पर हमने कहा दोस्ती एक मंदिर हैं,,,जहाँ हर मुराद पूरी होती हैं,,,,
Love You Dear Friend,,
See Also: Sweet Status Lines For Friends
Dog Dosti Shayari
##दोस्ती में #सच्चाई और ”
#दोस्ती ” में # अच्छाई कभी कम नही हो सकती`,,,,,
… दिल तो # Lovers तोड़ते हैं, हम तो # सच्चे दोस्त हैं,सिर्फ़ #दिल जोड़ते हैं…. #
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!
“ऐ मेरे दोस्त मेरी बस इतनी सी,
“ख़्वाहिश है कि मैं तेरा हर सपना,
“पूरा करूँ,
“वादा करता हूँ तुमसे दोस्ती,
“बड़े प्यार से निभायेंगे,
“बस तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में हों,
See Also: Heart Touching Quotes For Friendship
Love Friendship Shayari
किसी से दोस्ती का रिश्ता रखो तो उस दोस्त की मजबूरी और तकलीफों को भी अपनाओ उसके दिल की हर बात समझने की कोशिश करो ये अच्छी दोस्ती की पहचान है!
बेवजह है,*
तभी तो दोस्ती है..*
“यार”
वजह होती,*
तो व्यापार होता..!!
*दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है*
*वो नहीं तो हम नहीं फिर तो बाकि क्या कहानी है*
# ना_किसी_का_baby हूँ
ना # kisi का _#Babu�� * हूँ,,,
और ना ही किसी का �� प्यार हूँ…
बस कुछ �� दोस्त है मेर अपने,, जिनका में # cute_कमीना �� * # Yaar_हूँ ..!!
# Love u # यारो..
_करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद *जगह*
कहाँ मिलेगी_,
_जहाँ होगी दोस्तों की *महफिलें,
मेरी रूह वहाँ *मिलेगी*…….
#अगर तू साथ हैं..ये दोस्त…#
#रास्तों में कितने भी काँटे सही#
#और हमें मंज़िल मिले या ना मिले#
#कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता…#
Best Dosti Status In Hindi
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
_अपना तो_कोई✨
Friends नही है
सब साले
_कलेजे❤_के टुकडे है✨
#सुनो..
प्यार सॆ भी बढ़कर एक चीज़ होती है
जिसे दोस्ती कहते है..
#दोस्ती #शब्द_का_अर्थ ☝
#बड़ा ही #मस्त_होता ☺ है, (दो+हस्ती)
जब #दो_हस्ती #मिलती हैं,☝तब #दोस्ती_होती ☺ है ।। ☺
I miss u friends
Pakki Dosti Shayari
*कौन कहता है की मुझ में
कोई कमाल रखा है..♡*
*मुझे तो बस कुछ दोस्तो
ने संभाल रक्खा है..*
See Also: Happy Friendship Day Quotes
Love Dosti Status
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!
तूने कदर ना कि मेरी दोस्ती कि
तुने दिल को हर बार दुखाया है
फिर भी ना जाने क्यों
इस दिल ने दुआ में
हर बार तेरे लिए हाथ उठाया है!!
“दोस्ती” ऊपर वाले ने हमें दी हैं..
इसीलिये हम “दोस्ती” को खुदा कहते हैं..
Thank You Friends..
दोस्ती एक #Jackpot# हैं…
जो हर किसी को नहीं लगती…
Love You Friends..
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!
True Friendship Shayari Image
हमारे लिए वही #दोस्त सबसे खास होता है…
जिसके बारे में घर वाले बोलते है,
इसके साथ दोबारा दिखा तो तेरी #टांगे तोड़ देंगे
See Also: Latest Friendship Quotes
दोस्त को याद ना करें ऐसा कोई वक़्त नही,
रस्मो रिवाज़ दोस्ती के बीच कहीं आते नही,
एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही,
दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही..
दोस्ती को जोड़ने के लियें
ज़रूरत नहीं धन दौलत की..
ये तो बस निखर जाती हैं
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से..
#*मेरा नसीब बहुत अच्छा है#*
#*भगवान ने मुझे तुम जैसा#*
#*सच्चा और प्यारा दोस्त दिया#*
#*जब भी तुझे याद किया अपने#*
#*साथ पाया#*
#*तेरी दोस्ती को सलाम भाई#*
Heart touching dosti status
दुनिया में सब लोग “Saath” चलते हैं…
पर एक दोस्त ही होता हैं…
जो Haath ✌️ पकड़कर “saath” चलता हैं..
➡इस #दुनिया का एक ही #नियम है….!!
” #प्यार साथ दे ना ❌दे, पर ➡#यार जरूर साथ देते हैं “
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज।
कृष्ण के आलावा कोनसी दौलत थी सुदामा के पास।
# हमारे_पास ☝ # पैसे_और_शोहरत तो
# नही_है ,
पर # ईतना_दम तो # रखते_है # DOSTI की
# किमत_मौत भी # होगी ☝ तो # हम
# खरीद_लेंगें ।।
Latest Sher For Dost
जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है
दुनिया की भीड़ में अपना कहें जिसे ….
एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा कहें जिसे !!
हमें “दुनियादारी” तो नहीं आती हैं,
पर इतना ज़रूर मालूम हैं के…….
दोस्ती के लिए,
“सच्ची यारी” कैसे निभायी जाती हैं..
कामयाबी हौसले से मिलती है,
और हौसला दोस्तों से बढ़ता है,
और दोस्त भाग्य से मिलते हैं,
और भाग्य आदमी खुद बनाता है।
Sweet Shayari For Friends
दौर-ए-गर्दिश में भी,
जीने का मज़ा देते है…
चंद दोस्त हैं जो वीरानों में भी,
महफ़िल सजा देते है…
सुनाई देती है अपनी हंसी,
उनकी बातों में…
दोस्त भी अक्सर,
जीने की वजह देते हैं…
कुछ लोग दोस्ती को “मन्नत” कहते हैं..
कुछ लोग दोस्ती को “जन्नत” कहते हैं..
पर हम तो दोस्ती को खुदा का भेजा हुआ “क़ुदरत” का करिश्मा कहते हैं..
Life And Friendship Shayari
दोस्ती में ना कोई…Attitude..
ना कोई Ego रहता हैं………..
ये तो बस एक Sugar Free हैं…
जो दोस्तों की ज़िंदगी में मीठा स्वाद भरता हैं..
पहले आया खून का रिश्ता फिर
दूध का रिश्ता फिर
दिल का रिश्ता और अब
इन सबका बाप
नेट का रिश्ता
रहा ना जाए यारों तुम बिन ।
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में
सीख सकते हैं. लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब
नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी
नहीं सीखा.
मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब
कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और
उसपर स्थिर रहिये.
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में
नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा
रहे हों.
दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं…..
दोस्ती में कोई शिकायत नहीं..
दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं,
इसमें किसी तीसरे की जरुरत नहीं.
सुन पगली
तू सिर्फ मेरी #Best_friend बन कर रह #Girlfriend नही…
क्योंकि #Girl_friend तो छोड़ कर चली जाती है लेकिन #Friendship तो #Lifetime टिकी रहती है…
अगर तुम सारी जिंदगी के लिए किसी
को दोस्त रखना चाहते हो अपने दिल
मे कब्र बना लो ताकि तुम अपने दोस्त
की गलती दफन कर सको!
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय
उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी
चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग
बुझाने के काम आता ही है!
2 Friends Yaari Image
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको |
TATA के पास#कारो की
और
#मेरे पास जिगरी यारो की
#कौई कमी नही है..!!
#दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
#निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं…।।
….।।
#Friend’s Forever
अपने दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना जिस पर जान दी जा सके।
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
तेरी दोस्ती में हम जान ले और दे भी सकते हैं ..
तेरे एक इशारे पे कल को आज कर सकते हैं…
तेरे लिए हर गुम को ख़ुशियों में बदल सकते हैं…
बस तू रहना सदा ख़ुश…
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी###
Close Friend Shayari
तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया
तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया
बाकी बातों को तो तू मार गोली
पहले ये बता तूने पड़ोस वाली आइटम को कैसे पटाया…
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के भगवान बदल जाते हैं
एक मुराद ना पूरी होने पर
वफ़ा करके जो दिलो में
बसते है खुदा क़सम ऐसे
दोस्तों पे हम
दिलो-जा से मरते है
उस Dost की Dosti पे कभी शक ना करना,
जो गर्लफ्रेंड से बात करते समय
एक इयरफोन तुम्हारे कान में लगा दे…
ना समझो आप इसे नादानी मेरे मन की,
❤कुछ रिश्ते खुदा खुद से ही बनाता है
जिन रिश्तों में खुदा खुद ही बसता है
उन रिश्तों को दोस्ती के नाम पर इस धरती पे लाता है
New Dosti Shayari
मेरे दोस्त… छोटी सी बात पर
नाराज़ मत होना,
भूल हो जाए तो माफ़ कर देना.
नाराज़ तब होना
जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्यूँ की ऐसा तब होगा
जब हम दुनिया छोड़ देंगे
दोस्ती वो नहीं जिसमे एक दूसरे से
पर्दा हो
बल्कि…
दोस्ती वो है
जिसमे पारदर्शिता हो
ज़िंदगी में बहुत से हैं Tension,
अच्छे वक़्त का करना हैं Selection,
ज़िंदगी भर का त्यार करना हैं Pension,
जब आप जैसे अच्छे Dosto का हो Composition…
तो life के निकल जाते हैं अच्छे Solutions..
कितने खुबसूरत हुआ करते थे,
दोस्ती के वो दिन,
के सिर्फ दो उंगलिया जुडने से,
दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी..